जमीन विवाद में महिला की हत्या मामले में इतने आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में महिला की हत्या मामले में इतने आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित थाना बेरला पुलिस ने जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

20 अगस्त को ग्राम बोरिया में निर्मला बाई पाल की हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान आरोपियों ने डंडे से निर्मला बाई पर हमला किया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमले में मृतका की मां और नाती भी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही की और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top