सिंगर जुबिन गर्ग हत्या मामला- अरेस्ट किए गए डीएसपी सस्पेंड

नई दिल्ली। देश के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को डीएसपी पद से सस्पेंड कर दिया गया है। असम पुलिस सर्विस के अधिकारी संदीपन गर्ग अभी तक राज्य के कामरूप जनपद में तैनात थे।
बृहस्पतिवार को देश के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए असम पुलिस सर्विस के अधिकारी संदीपन गर्ग को डीएसपी के पद से सस्पेंड कर दिया गया है।
मृतक सिंगर जुबिन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को बीते दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अभी तक राज्य के कामरूप जनपद में तैनात पूर्व डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तारी के बाद 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार होने वाले पूर्व डीएसपी संदीपन गर्ग पांचवें व्यक्ति है जो सिंगापुर में जुबीन गर्ग की मौत के समय उनके साथ मौजूद थे।
सिंगर की पत्नी गरिमा ने दावा किया है कि संदीपन गर्ग ने सिंगर जुबिन गर्ग के साथ सिंगापुर जाने की इच्छा जताई गई थी, जबकि संदीपन गर्ग कभी भी जुबिन करके साथ विदेश नहीं गया था।