सनसनीखेज वारदात- अदावत में 11 वीं के छात्र ने क्लासमेट को मारी गोली

सनसनीखेज वारदात- अदावत में 11 वीं के छात्र ने क्लासमेट को मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

गुरुग्राम। सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए दो नाबालिगों ने पुरानी अदावत के चलते 11वीं कक्षा के अपने क्लासमेट को बाप की पिस्टल से गोली मार दी। वारदात के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

रविवार को मिल रही सनसनीखेज वारदात की जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 48 में शनिवार की देर रात दो नाबालिगों ने पुरानी अदावत के चलते कथित तौर पर अपने बाप की लाइसेंसी पिस्टल से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने क्लासमेट को गोली मार दी। अस्पताल में एडमिट कराए गए स्टूडेंट की हालत सीरियस होना बताई जा रही है।

पुलिस को गुरुग्राम के सेक्टर 48 में एक लड़के को गोली मारी जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम जब मौके पर पहुंचे तो घायल हुए लड़के को उसके परिवार वाले इलाज के लिए उसे मेदांता हॉस्पिटल में ले जा चुके थे।

पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है। इनके अलावा कमरे के अंदर रखें एक बॉक्स के भीतर से एक मैगजीन और 65 जिंदा कारतूस भी मिले हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top