जलालपुर के जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी- बिजली के करंट से..
मुजफ्फरनगर। जनपद के रामराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत बिजली के करंट से होने की आशंका जताई गई है।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव ने बताया है कि थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के जंगलों में सवेरे के समय एक युवक की लाश पड़ी होने की जानकारी प्राप्त हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मृतक की पहचान गांव नीला जलालपुर के रहने वाले शोभित पुत्र रिशिपाल के रूप में की।
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में युवक की मौत का कारण बिजली का करंट लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद की युवक की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।


