कांवड़ियों को गांजे की बिक्री- 3 सप्लायर गिरफ्तार- गांजे के साथ नगदी..

कांवड़ियों को गांजे की बिक्री- 3 सप्लायर गिरफ्तार- गांजे के साथ नगदी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के अंतर्गत गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों के बीच मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गांजे के साथ चरस और नगदी भी बरामद की गई है।

रविवार को जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रेशम पाल सिंह, कांस्टेबल ब्रह्मदेव, कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल कृष्ण वीर, कांस्टेबल मोहित और कांस्टेबल अंकित की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के माल रोड से तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए वैभव शर्मा उर्फ तनु पुत्र रोशन निवासी वाल्मीकि बस्ती शिवपुरी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, गुलशन उर्फ टिड्डा पुत्र जगदीश निवासी शिवपुरी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और कृष्ण कुमार उर्फ ठोडडी पुत्र रामस्वरूप निवासी शिवपुरी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के कब्जे से 54 पैकेट के रूप में कुल 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस का पैकेट और 19450 नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों को लिखा पढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top