सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी- पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी- पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

तिरुवनंतपुरम। जग प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से सोना गायब होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा दफ्तर में हुई पूछताछ के बाद पूर्व अधिकारी की अरेस्टिंग की गई है।

शनिवार को अधिकारियों की ओर से सबरी माला मंदिर से सोना गायब होने के मामले को लेकर जांच कर रहे विशेष जांच दल के अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2019 में सबरी माला मंदिर के कार्यकारी अधिकारी रहे सुदेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व अधिकारी की गिरफ्तारी तिरुवनंतपुरम स्थित अपराध शाखा के दफ्तर में की गई पूछताछ के बाद अंजाम दी गई है। अरेस्ट किए गए सुदेश कुमार पर मंदिर के आधिकारिक दस्तावेजों में द्वार पालक यानी संरक्षक देवता की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने की बात छिपाने और उन्हें तांबे की परत के रूप में दर्ज करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि वर्ष 1990 के दशक से सबरी माला से जुड़े सुदेश कुमार को पता था कि 1998 से 1999 के दौरान द्वारपालक की मूर्तियां सहित गर्भ गृह पर सोने की परत चढ़ाई गई थी ।

एक अधिकारी ने बताया कि जब 2019 में द्वारपालक की प्लेट सोने की परत चढ़ाने के लिए मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोटटी को सौंपी गई तो कुमार ने कथित तौर पर उन्हें तांबे की प्लेट के रूप में दर्ज किया। जिससे आरोपी बाद में मौजूद सोने की परत को हटाने में कामयाब रहा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top