पुलिस चौकी के समीप लूट- मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार- पैर में लगी..

पुलिस चौकी के समीप लूट- मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार- पैर में लगी..
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। पुलिस चौकी के समीप चोकर कारोबारी के साथ हुई 7 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है।

शनिवार को एएसपी मनोज यादव ने बताया है कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव खुर्द के जंगल में पुलिस को बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। गठित की गई टीम जब तुरंत मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बदमाशों की गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब मुकाबले में गोलियां चलाई तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनकी पहचान रुड़की के रहने वाले मैनपाल और दौराला निवासी इरफान के रूप में हुई है।


उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं ,इस दौरान फरार हुए बदमाशों के तीसरे साथी की पुलिस तलाश में लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि थाना जनकपुरी क्षेत्र की टीपी नगर चौकी से बामुश्किल 20 कदम की दूरी पर 20 नवंबर को रुड़की के रहने वाले चोकर कारोबारी संजीव कुमार के गोदाम में तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और तीनों बदमाश 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top