48 घंटे में ही खुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अनुज की हत्या

48 घंटे में ही खुलासा- प्रेम प्रसंग में की गई थी अनुज की हत्या

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने अनुज हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले में दो बाल अपचारियों एवं एक किशोरी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुज की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से गोदकर की गई थी।

बुधवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा* 2025 की भाग दौड़ के बीच अनुज की हत्या के मामले का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर दिया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान थाना मंसूरपुर पुलिस को सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था, जिसकी पहचान अनुज के रूप में की गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी।

बुधवार को एसपी सिटी ने बताया है कि थाना मंसूरपुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही अनुज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारियों एवं किशोरी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि मृतक अनुज द्वारा अरेस्ट की गई नाबालिग किशोरी की आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था।

जिसके चलते किशोरी ने सारा मामला अपने प्रेमी को बताया। इस पर किशोरी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर अनुज की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top