रिकवरी एजेंट की ईंट से कूटकर हत्या-दफ्तर में मिला खून से लथपथ

रिकवरी एजेंट की ईंट से कूटकर हत्या-दफ्तर में मिला खून से लथपथ
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजधानी में रिकवरी एजेंट की ईंट से सिर कूटकर हत्या कर दी गई है। मर्डर की इस वारदात का उस समय पता चला जब दफ्तर में साफ सफाई करने पहुंची महिला सफाई कर्मी ने रिकवरी एजेंट को खून से लथपथ हालत में देखा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बंथरा थाना क्षेत्र के न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में रहने वाले 26 वर्षीय कुणाल शुक्ला की ईंट से सिर कूटकर हत्या कर दी गई है। मर्डर की इस वारदात का सवेरे 8:00 बजे उस वक्त पता चला जब दफ्तर की साफ सफाई करने के लिए पहुंची सफाई कर्मी महिला संगम थारु ने रिकवरी एजेंट को खून से लथपथ हालत में देखा। फर्श पर काफी खून बिखरा हुआ पड़ा था। महिला ने तुरंत इसकी सूचना दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट नाम से दफ्तर बनाकर रहने वाले विवेक सिंह को दी।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top