दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म- आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल यात्रा पर रवाना किया है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ तथा पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी बुढाना की अगवाई में सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल अमन कुमार और कांस्टेबल कृष्ण कुमार की टीम ने 25 जुलाई को दो चचेरी बहनों के साथ बलात्कार करके फरार हुए चंधेरी निवासी दो दुष्कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कोतवाली क्षेत्र के गांव चंधेरी के रहने वाले प्रदीप उर्फ बाबू पुत्र रामनिवास तथा गौरव पुत्र रामफूल ने उसकी तथा उसके भाई की बेटी के साथ बलात्कार किया है।
एसपी देहात ने बताया है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव उकावली चौराहे के पास दबिश देकर प्रदीप उर्फ बाबू तथा गौरव पुत्र रामपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने दोनों दुष्कर्मियों को जेल भेज दिया है।