प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना-शूटरों ने गर्दन कनपटी पर..

वाराणसी। चलती बाइक पर फोन से बातें करते जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को पीछे से ओवरटेक करके बराबर में आए नकाबपोश तीन शूटरों ने चलती बाइक से कनपटी और गर्दन पर गोली मारकर प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या कर दी और आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े अंजाम दी गई मर्डर की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही है।
बृहस्पतिवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धा सिटी के रहने वाले 54 वर्षीय महेंद्र गौतम सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर अपने घर से अरिहंत नगर कॉलोनी में जा रहे थे। मोबाइल पर साइड में बातें करते हुए जा रहे प्रॉपर्टी कारोबारी को पीछे से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक किया और बराबर में अपनी बाइक लगाकर जमीन कारोबारी के ऊपर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

बदमाशों के हथियार से निकली एक गोली प्रॉपर्टी कारोबारी की गर्दन और दूसरी कनपटी में, जबकि तीसरी गोली बाइक में जाकर लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश अपने हथियार लहराते हुए रिंग रोड की तरफ फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों से वारदात की जानकारी मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए फिलहाल बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रखा है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।