पैर छूने से इनकार पर राजकुमार के सीने में मार दी गोली - फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पैर छूने से इनकार करने पर स्थानीय बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक जागरण कार्यक्रम के दौरान पैर छूने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक की नौबत आ गई।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक राजकुमार (25 वर्ष) स्थानीय निवासी है, जो अपने दोस्तों के साथ जागरण में शामिल हुआ था। कार्यक्रम के दौरान इलाके के स्थानीय बदमाश अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला ने राजकुमार को अपने पैर छूने के लिए कहा। जब राजकुमार ने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ देर बाद मौके से पिस्तौल लाकर उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी।
एक गोली राजकुमार के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खोखे और खून के नमूने बरामद किए हैं।


