पुलिस में सिख युवक को गोलियों से भूना- सरेआम लहरा रहा था हथियार

पुलिस में सिख युवक को गोलियों से भूना- सरेआम लहरा रहा था हथियार

नई दिल्ली। सरेआम हथियार लहरा रहे सिख युवक को लॉस एंजिल्स में अमेरिकी पुलिस ने गोलियों से भून डाला है। हथियार दिखाकर सिख युवक सड़क पर लोगों को डरा धमका रहा था, गोलियां मारने से पहले पुलिस ने उसे हथियार छोड़ने को कहा था।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सरेआम हथियार लहरा रहे एक सिख युवक को पुलिस ने गोलियों से भून डाला है। गोलियां लगने से बुरी तरह से लहूलुहान हुए सिख युवक को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है।

शनिवार को लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के एल ए पी डी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह डाउनटाउन में crypto.com एरिना के पास सड़क पर लोगों को धारदार हथियार दिखाकर डरते हुए धमका रहा था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिख युवक को हथियार छोड़ने को कहा, लेकिन उसने पुलिस की बात को पूरी तरह से अनसुना कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवक ने इस दौरान कार में सवार होकर पुलिस के ऊपर बोतले फेंकी और गाड़ी को तेज गति से भगाया।

गुरप्रीत धारदार हथियार लेकर जब सीधे पुलिस की तरफ बढ़ा तो हरकत में आई पुलिस ने उसे गोलियां मार दी।

Next Story
epmty
epmty
Top