अवैध पटाखों पर पुलिस का एक्शन जारी-पटाखों के जखीरा के साथ एक गिरफ्तार

अवैध पटाखों पर पुलिस का एक्शन जारी-पटाखों के जखीरा के साथ एक गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर दीपावली पर्व के मौके पर पाबंदी के बावजूद पटाखों की अवैध रूप से बिक्री कर अकूत संपत्ति इकट्ठा करने के जुगत भिड़ा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के पटाखों के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मिश्रा की अगवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश रोरिया के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अरविंद तथा कांस्टेबल विद्या राम की टीम ने शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी के रहने वाले अनमोल बिंदल पुत्र विपिन बिंदल को अवैध पटाखों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है।


शहर कोतवाल उमेश रोरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की ग्राम खांजापुर में नमकीन की फैक्ट्री के पास स्थित एक खाली गोदाम में पटाखे एवं आतिशबाजी का बिक्री के लिए अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर गठित की गई पुलिस टीम बताए गए स्थान पर जब दबिश देने के लिए पहुंची तो मौके से पटाखे एवं आतिशबाजी के अवैध भंडारण के साथ एक अनमोल बिंदल को गिरफ्तार किया गया।

उसके कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने 465 किलोग्राम पटाखों का जखीरा बरामद किया है। बरामद हुए पटाखों की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए होना बताई गई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अब अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top