सीआरपीएफ स्कूल लोगों बम से उड़ाने की धमकी- जांच में खुली पोल

सीआरपीएफ स्कूल लोगों बम से उड़ाने की धमकी- जांच में खुली पोल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स द्वारा संचालित दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस के अलावा बम डिस्पोजल स्क्वायड और दिल्ली फायर सर्विस की टीमों ने दोनों स्कूलों को सावधानी के साथ खाली कराते हुए उनकी छानबीन की। जांच में मामला पूरी तरह से सफेद झूठ पाया गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की चार अदालतों के साथ-साथ सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

सवेरे के समय तकरीबन 9:00 बजे एक व्यक्ति ने पीसीआर को फोन कॉल कर बताया कि राजधानी के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ के स्कूलों में बम लगाए गए हैं। पीसीआर पर यह फोन कॉल मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड और दिल्ली फायर सर्विस के जवान तुरंत अलर्ट मोड पर आते हुए मौके पर पहुंच गए।

सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों स्कूलों को सावधानी के तौर पर खाली कराया और उनकी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की। स्कूलों की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिल सकी है। फायर सर्विस के मुताबिक पीसीआर पर मिली है धमकी झूठी होना पाई गई है।

पुलिस अब कॉल करने वाले का रिकॉर्ड और तकनीकी विवरण खंगाल रही है ताकि कॉलर की पहचान की जा सके और उसकी फोन कॉल करने के पीछे मंशा क्या थी? इसका पता चल सके। पुलिस अधिकारी के मुताबिक धमकी देने के तुरंत बाद कॉलर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top