अस्पताल में घुसकर मरीज का मर्डर- बदमाशों ने मारी चार गोलियां

पटना। राजधानी में एक बार फिर से मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए चार बदमाशों ने अस्पताल के भीतर घुसकर मरीज को गोली मार दी। अस्पताल के भीतर मर्डर की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में अंजाम दी गई मर्डर की घटना में बेउर जेल से पैरोल पर इलाज कराने के लिए आए चंदन मिश्रा नामक मरीज की हत्या कर दी गई है।
अस्पताल के अंदर घुसे चार बदमाशों ने ट्रीटमेंट करा रहे बक्सर के रहने वाले मरीज को गोलियों से भून दिया। बक्सर में केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल में बंद चंदन मिश्रा 15 दिनों के लिए पैरोल पर कारागार से बाहर आया था।

18 जुलाई को पैरोल खत्म होने के बाद उसे वापस बेउर जेल लौटना था, इस बीच तबीयत खराब होने की वजह से उसे पारस हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया था।
दिन निकलते ही अस्पताल के अंदर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती मरीज के मर्डर की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।