उड़ते विमान में सुटटे मार रहा पैसेंजर गिरफ्तार- टॉयलेट में सिगरेट के..

जयपुर। उड़ते विमान के टॉयलेट में घुस कर सिगरेट में सुटटे मारते हुए धुएं के छल्ले उड़ा रहे पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है, स्टाफ ने जब पैसेंजर को टॉयलेट में सिगरेट के कश मारते पकड़ा तो वह विरोध पर उतर आया।
बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से एक पैसेंजर को सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया है।
यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एयर इंडिया स्टाफ को फ्लाइट के टॉयलेट से गंध आने का शक हुआ। जांच किए जाने पर पैसेंजर टॉयलेट में घुसकर सिगरेट में कस मारते हुए धुएं के छल्ले उड़ाता मिला। फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत जब पैसेंजर को रोकने की कोशिश की तो वह अपनी गलती मानने के बजाय विरोध पर उतर आया।
एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने मामले की जानकारी तुरंत कैप्टन को दी, एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम ने सीआईएसएफ की मदद से पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि पैसेंजर से पूछताछ की जा रही है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ने नियमों की अवहेलना करते हुए विमान के टॉयलेट में घुसकर सिगरेट में कश मारे थे।


