ऑपरेशन गोल्डन स्वीप-एयरपोर्ट पर 10.5 किलो सोना जब्त-13 अरेस्ट

ऑपरेशन गोल्डन स्वीप-एयरपोर्ट पर 10.5 किलो सोना जब्त-13 अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले गैंग पर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत तकरीबन 10:30 किलो 24 कैरेट का विदेशी सोना जब्त किया गया है। इस ऑपरेशन में दर्जन भर से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की ओर से ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के अंतर्गत गोल्ड स्मगलिंग गैंग के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 10 किलो 488 किलोग्राम 24 कैरेट विदेशी सोना जब्त किया गया है। बरामद किए गए सोने की कीमत तकरीबन 12 करोड़ 58 लाख रुपए होना बताई गई है।

ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में दो बांग्लादेशी, 6 श्रीलंकाई, दो एयरपोर्ट स्टाफ, दो हैंडलर तथा एक मुंबई का मास्टरमाइंड शामिल है।

अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए स्मगलर्स ने दुबई से सिंगापुर तथा बैंकॉक एवं ढाका जाने वाले ट्रांसिट पैसेंजर को करियर बनाया था। यह पैसेंजर मुंबई होते हुए सोने के अंडे के आकार के वैक्स कैप्सूल में सोने को शरीर के अंदर छुपा कर लाए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top