एक भाई ने दूसरे को गोली मारी- मौके पर मौत- आरोपी फरार

एक भाई ने दूसरे को गोली मारी- मौके पर मौत- आरोपी फरार

शाहजहांपुर। जिले के थाना निगोही क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर एक युवक ने अपने तहेरे भाई की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र गांव रत्ती निवासी प्रदीप (18) नोएडा में काम करता था कुछ दिन पहले अपने घर आया था । प्रदीप घर के बाहर खड़ा था तभी उसके चाचा सर्वेश के पुत्र सार्थक ने लाइसेंसी राइफल से उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजनों ने कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर लिए है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top