114 साल के एथलीट को मौत के घाट उतार कर भागा NRI लगा हाथ

जालंधर। 114 साल के एथलीट को टक्कर मार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत में पेश किए गए एनआरआई को जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को जालंधर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया है कि पंजाब और भारत का पूरे संसार में नाम रोशन करने वाले 114 साल के एथलीट फौजा सिंह बीते दिन अपने घर से सैर करने के लिए निकले थे।

जालंधर- पठानकोट हाईवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हुए एथलीट को परिचितों द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस को गाड़ी के कुछ हिस्से क्राइम सीन के दौरान हाथ लगे थे, जिसके आधार पर एक्सपर्ट को गाड़ी के टुकड़े दिखाए गए इससे पता चला कि टक्कर मारने वाली गाड़ी पुराने मॉडल की फॉर्च्यूनर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी चेक किए जाने से पता चला था कि गाड़ी कपूरथला के अठोली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके बाद जालंधर पुलिस टीम को कपूरथला के रवाना किया गया। ढूंढती हुई पुलिस वरिंदर तक पहुंच गई वरिंदर से की गई पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए एक एनआरआई अमृत पाल सिंह ढिल्लों ने उसकी कार खरीदी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इसके बाद पुलिस अमृतपाल सिंह तक पहुंची और हादसा करने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर लिया।