जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा को दी पटकी- बुजुर्ग की मौत

वाराणसी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो भतीजों ने अपने चाचा पप्पू प्रजापति (65) को सड़क पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में दोनों भतीजों, किशन और नैतिक, पर हत्या का आरोप लगा है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
घटना 20 जुलाई की है। नवापुरा मोहल्ले में मृतक पप्पू प्रजापति अपने बेटे अनिल और बहू के साथ रहते थे, जबकि घर के दूसरे हिस्से में उनके भाई राजेश अपने दो बेटों, किशन और नैतिक, के साथ रहते हैं। राजेश और पप्पू के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 20 जुलाई को अनिल ने घर के बाहर साइकिल खड़ी की थी, जिसे किशन ने धक्का मारकर गिरा दिया। इस बात को लेकर अनिल और किशन के बीच विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। बीच-बचाव करने पहुंचे पप्पू को किशन और नैतिक ने जमीन पर पटक दिया। इस घटना के बाद पप्पू की सोमवार को मृत्यु हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों, किशन और नैतिक, को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या और गैर-इरादतन हत्या के आरोपों की जांच की जा रही है।