भतीजे का गोली मारकर मर्डर-चाचा ने खुद को किया पुलिस के हवाले

भतीजे का गोली मारकर मर्डर-चाचा ने खुद को किया पुलिस के हवाले
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर खीरी। पारिवारिक विवाद में चाचा ने गोली मारकर भतीजे का मर्डर कर दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र के गांव खमरिया पंडित में टिल्लू अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी का अपने ही सगे चाचा सत्य प्रकाश अवस्थी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुक्रवार की देर रात हुआ यह विवाद शुरुआती गाली गलौज के बाद इस मुकाम तक पहुंचा कि गुस्से में आए सत्य प्रकाश अवस्थी ने गोली मारकर टिल्लू को लहूलुहान कर दिया, जब तक टिल्लू को अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, इस दौरान आरोपी सत्य प्रकाश अवस्थी ने भतीजे को गोली मार कर मौके से भगाने के बजाय खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने फिलहाल टिल्लू अवस्थी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top