नक्सलियों का हमला- दो ग्रामीणों का धारदार हथियारों से काटकर मर्डर

नक्सलियों का हमला- दो ग्रामीणों का धारदार हथियारों से काटकर मर्डर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने हमला करते हुए धारदार हथियारों से काटकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई जांच एजेंसियां मर्डर करने वाले नक्सलियों की तलाश में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा नेलकांकेर गांव में शुक्रवार की देर रात किए गए हमले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार गांव में पहुंचे नक्सलियों ने 25 वर्षीय रवि कटटम और 38 वर्षीय तिरुपति सोढ़ी को उनके घरों से घसीट कर बाहर निकाला और तेज धार वाले हथियारों से दोनों के ऊपर अटैक कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि नक्सलियों का निशाना बने मृतक तिरुपति का भाई सीआरपीएफ में जवान है। दोनों मृतक रिश्ते में मामा भांजे हैं। डबल मर्डर की इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि माओवादियों ने बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top