बुलडोजर लेकर पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला- पत्थर मार फोड़ा सिर

प्रयागराज। पटटे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसीलदार पर इकट्ठा हुए लोगों ने हमला बोल दिया, इस दौरान किए गए पथराव की चपेट में आकर नायब तहसीलदार व दो पुलिस कर्मियों के भी घायल हो जाने से अफरा तफरी मच गई जिसके चलते टीम को कार्रवाई छोड़कर वापस लौटना पड़ा।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में तकरीबन 3 करोड रुपए कीमत की 9.5 बीघा जमीन पर चल रहे विवाद के अंतर्गत तहसीलदार राजीव शुक्ला पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर पटटे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने के लिए पहुंचे थे।
मौके पर उन्होंने बुलडोजर भी बुलाया था, जैसे ही राजस्व टीम ने बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया तो उसी समय इकट्ठा हुई भीड ने हमला बोल दिया। इस दौरान किए गए पथराव की चपेट में आकर तहसीलदार घायल हो गए। पत्थर लगने से उनका सिर फट गया और दो पुलिस कर्मी भी पत्थर बाजों की चपेट में आकर घायल हो गए।

हमला और पथराव होते ही मौके पर अपरा तफरी भी मच गई, इस दौरान भीड़ में तीन झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया जिससे उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
राजस्व विभाग की टीम हमले के बाद कार्यवाही को बीच में ही रोक कर वापस लौट आई। घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। नायब तहसीलदार के सिर में डॉक्टरों को टांके लगाने पड़े हैं। पुलिस ने घटना की बाबत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


