सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली

बिजनौर। इलाहाबाद हाईकोर्ट से वापस लौटकर आए नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली है। नाजुक हालत के चलते नायब तहसीलदार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंची है।
बुधवार को बिजनौर में हुई एक सनसनीखेज घटना के अंतर्गत 42 वर्षीय नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपने सरकारी आवास के भीतर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली है।

बताया जा रहा है कि सुसाइड का प्रयास करने वाले नायब तहसीलदार सरकारी काम से मंगलवार को इलाहाबाद कोर्ट गए थे और बुधवार की सवेरे ही तकरीबन 8:00 बजे अपने सरकारी आवास में लौटे थे।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक को परिवार के लोगों ने बताया है कि नायब तहसीलदार ने सवेरे अपना कमरा बंद करके तकरीबन 10:30 बजे खुद को गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक जब दरवाजा नहीं खुला तो गेट तोड़कर नायब तहसीलदार को बाहर निकाला गया। उनके सिर से खून निकल रहा था।
आनन-फानन में नायब तहसीलदार को बीना प्रकाश हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट कराया गया, फिलहाल डॉक्टरों की टीम नायब तहसीलदार का इलाज कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर मौके पर पहुंची है।