मस्जिद में सुन्नी मौलवी शेख अब्दुल सत्तार की हत्या- मचा हड़कंप

मस्जिद में सुन्नी मौलवी शेख अब्दुल सत्तार की हत्या- मचा हड़कंप

बगदाद, इराक की राजदानी बगदाद के दक्षिणी डोरा जिले में स्थित एक मस्जिद के इमाम शेख अब्दुल सत्तार अल-कुरघुली की शुक्रवार को मस्जिद के अंदर हत्या कर दी गई।

इराक में सुन्नी मुस्लिम धार्मिक मामलों की देखरेख करने वाली सुन्नी एंडोमेंट ने एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इराकी गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि अल-कुरघुली की हत्या एक चरमपंथी धार्मिक समूह से जुड़े ‘कट्टरपंथियों’ के एक समूह ने की है।

सूत्र ने बताया कि मस्जिद के अंदर मौलवी को घेरने और उन पर हमला करने वाले कई लोगों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 2017 में इस्लामिक स्टेट की हार के बाद से इराक में हिंसा के मामलों में कमी आई है, लेकिन सुरक्षा बलों, धार्मिक नेताओं और नागरिकों पर छिटपुट हमले देश में अस्थिरता का एक स्रोत बने हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top