स्कूल प्रबंधन का मर्डर- कुल्हाड़ी से प्रहार कर सिर किया धड़ से अलग

देवरिया। स्कूल प्रबंधक की गला काटकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल के बरामदे में सो रहे प्रबंधक का हमलावर ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन को धड से अलग कर दिया। वारदात के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में डीडीएन पब्लिक स्कूल के नाम से कक्षा 8 तक के विद्यालय का संचालन करने वाले 55 वर्षीय धनंजय पाल रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे खाना खाने के बाद घर से स्कूल में सोने के लिए चले गए थे।
शनिवार की सवेरे जब गांव में लोगों की आवाजाही शुरू हुई और कुछ लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए स्कूल के सामने से होकर निकले तो धनंजय पाल स्कूल के बाहर नहीं दिखाई दिए।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अंदर जाकर देखा, जहां स्कूल के बरामदे में रखी चौकी पर धनंजय सिंह का लहू लुहान शव पड़ा हुआ था और स्कूल प्रबंधन की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने उनकी गर्दन को काटकर धड़ से अलग कर दिया था।

स्कूल प्रबंधन की हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डाॅग स्क्वायड को बुलाया, टीम ने घटना स्थल से खून के धब्बे, फुटप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य इकट्ठा किये। छानबीन के दौरान पुलिस ने स्कूल से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के भीतर से एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिस पर खून लगा हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्कूल परिसर को सील कर दिया है।
एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया है कि आरंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है, हत्यारोपी ने सोची समझी योजना के मुताबिक स्कूल प्रबंधक का मर्डर किया है।
उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही है।