NEET छात्र की हत्या- ग्रामीणों की कुटाई से अधमरा हुए पशु तस्कर की मौत

गोरखपुर। जनपद के महुआचापी गांव में बीती 15 सितंबर को 17 वर्षीय नीट स्टूडेंट की हत्या के बाद हुए बवाल में ग्रामीणों द्वारा ईंट पत्थरों से हमला कर मरणासन्न किए गए पशु तस्कर की अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पशु तस्कर की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। पशु तस्कर की पहचान बिहार के गोपालगंज के रहने वाले 21 साल के अजहर उर्फ अजब हुसैन के रूप में हुई।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को महुआचापी गांव के लोगों ने अजहर को दौड़ाकर पकड़ा था। नीट छात्र 17 साल के दीपक गुप्ता की हत्या के बाद नाराज ग्रामीणों ने पशु तस्कर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान पुलिस से भी ग्रामीणों की हाथापाई हो गई थी। जिसमें एसपी नार्थ समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
इस घटना के बाद अजहर को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां उसका आईसीयू में इलाज जारी था।
शुक्रवार को इलाज के दौरान सुबह 10:37 बजे उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज थाने की पुलिस व अधिकारी पहुंचे। उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पशु तस्कर की मौत के बाद अब पुलिस उसके परिवार से संपर्क कर रही है।