फेरी लगाकर कपड़ा बेचने आए युवक का मर्डर- कमर और सिर में मारी गोली

मेरठ। कपड़ा बेचने के लिए आए फेरी वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को जनपद के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के लिए पहुंचे 45 वर्षीय अनुज की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली थी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने लहूलुहान मिले युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली लगने से मौत का निवाला बना अनुज अक्सर इलाके में कपड़ों की फेरी लगाने के लिए आता रहता था। पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में पता चला है कि अनुज को एक गोली सिर तथा दूसरी गोली कमर में मारी गई थी।
एसपी देहात का कहना है कि पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच करते हुए हमलावरों तक पहुंचने के प्रयासों में जुटी हुई है।