गला काटकर युवक का मर्डर- फिंगरप्रिंट खत्म करने को चाकू का....

बुलंदशहर। चाइनीज चाकू से गला काटकर मर्डर करने के बाद युवक की लाश झाड़ियों में फेंक दी गई है। शातिर दिमाग हत्यारोपी ने फिंगरप्रिंट खत्म करने को हत्या में इस्तेमाल चाकू के हैंडल को भी गायब कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील क्षेत्र के छतारी थाना इलाके के गांव बमनपुरा के पास पहासू- दानपुर रोड के किनारे झाड़ियों में एक युवक का लहू लुहान शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह, सीओ डिबाई शोभित कुमार और छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है और उसकी लाश से तकरीबन दो कदम की दूरी पर एक चाइनीज चाकू पड़ा हुआ मिला है। जिस पर खून भी लगा हुआ था।

मुख्य बात यह है कि हत्यारोपी ने चाकू के हैंडल को गायब कर दिया है, ताकि उसकी उंगलियों के निशान पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और उसने साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है? इसका पता नहीं चल सका है।
मृतक की पहचान के लिए पुलिस द्वारा आसपास के थानों में उसकी फोटो भेजी गई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।