मेला देखने गये किशोर का मर्डर- हाथ पैर बांध दुकान की छत पर फेंका

मेला देखने गये किशोर का मर्डर- हाथ पैर बांध दुकान की छत पर फेंका

फिरोजाबाद। ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में लगे मेले को देखने के लिए गए 12 वर्षीय किशोर का मर्डर करने के बाद उसके हाथ पैर बांधकर नग्न शव को निर्माणाधीन दुकान की छत पर फेंक दिया। सवेरे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर के मर्डर से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

फिरोजाबाद के मोहल्ला टुंडली के रहने वाले दिनेश कुमार का 12 वर्षीय बेटा मोहित ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में लगे मेले को देखने घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा। चिंतित हुए परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर मोहित की तलाश की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका।

सवेरे के समय शहर के सुभाष चौराहा स्थित डाकखाने वाली गली इलाके में जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो निर्माणाधीन दुकान की छत पर किशोर की लाश मिली।

उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और हाथ पैर भी बंधे हुए थे, आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया।

किशोर के परिजन भी शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश की पहचान मोहित के रूप में की।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अन्य अफसरों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन किया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top