दवा विक्रेता का मर्डर- बाइक सवारों ने चेहरे एवं माथे पर मारी गोली

दवा विक्रेता का मर्डर- बाइक सवारों ने चेहरे एवं माथे पर मारी गोली

मेरठ। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घर जा रहे दवा विक्रेता का गोली मारकर मर्डर कर दिया है। हमलावरों ने एक गोली चेहरे और दूसरी गोली मेडिकल स्टोर संचालक के माथे पर मारी। बुरी तरह से लहूलुहान हुए दवा कारोबारी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जिसौरा में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले 32 वर्षीय माहिर शुक्रवार की रात तकरीबन 12:00 अपना मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

रास्ते में बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने माहिर को रोक लिया, इससे पहले कि माहिर हमलावरों के इरादों को समझ पाता, उससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने माहिर के माथे एवं चेहरे पर गोली मार दी।

रात्रि के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों को आता देखकर हमलावर हवा में गोलियां दागते हुए फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने जांच शुरू करते हुए परिवार से हुई बातचीत और शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम को मर्डर की वारदात के खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top