दिनदहाड़े कपड़ा कारोबारी का मर्डर- गाड़ी से उतरते ही मारी गोलियां ..

अबोहर। बड़े कपड़ा कारोबारी का दिन दहाड़े मर्डर कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शोरूम के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने अटैक करते हुए उन्हें गोलियों से भून दिया। इसके बाद बदमाश एक अन्य व्यक्ति की बाइक छीनकर भाग गए और बाद में कुछ दूर जाकर बाइक खड़ी कर गाड़ी में फरार हो गए। घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
सोमवार को पंजाब के अबोहर में दिनदहाड़े फैशन डिजाइनर और कपड़ा कारोबारी संजय वर्मा की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वह अपने शोरूम न्यू वेयर वेल के बाहर गाड़ी से उतर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद गोली चलाने वाले बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए और कुछ दूर जाकर उन्होंने वहां अपनी बाइक खड़ी की और पहले से ही तैयार गाड़ी में बैठकर मौके से भाग गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दिन दहाड़े कपड़ा कारोबारी के मर्डर से गुस्साए अन्य व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि कपड़ा कारोबारी संजय की छाती से डॉक्टरों द्वारा तकरीबन दर्जन भर गोलियां निकाली गई है। उधर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए आरजू बिश्नोई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा है कि यह हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था, जो भी हमारे खिलाफ जाएगा उसे हम मिट्टी में मिला देंगे।