8 साल की बच्ची का मर्डर- लापता बच्ची की लाश घर के पीछे मिली

सहारनपुर। 8 साल की बच्ची का मर्डर करने के बाद हमलावरों ने उसकी लाश को मकान के पीछे फेंक दिया। खून से लथपथ मिली बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स खून बह रहा था, जिसके चलते मासूम के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है।
महानगर के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली बच्ची शुक्रवार की शाम घर के दरवाजे पर तरबूज खाते समय लापता हो गई थी। बच्ची के नहीं मिलने पर घबराए परिजनों ने उसे रात भर सभी संभावित स्थान पर तलाशा।
बच्ची की तलाश में घर के नजदीक ही रहने वाला एक व्यक्ति पुलिस और परिजनों के साथ लगा हुआ था। इस दौरान शक होने पर परिजन उस व्यक्ति के घर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बच्ची का पता नहीं चल सका।

शनिवार की सवेरे इस व्यक्ति ने कहा कि चलो घर के पीछे देखते हैं, जैसे ही पुलिस और परिजन वहां पहुंचे तो बच्ची का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर बच्ची की तलाश करने में जुटे व्यक्ति को पकड़ लिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में आशंका है कि इसी व्यक्ति ने घर की छत से बच्ची को नीचे फेंका है ।
लोगों का आरोप है कि व्यक्ति ने दरिंदगी के बाद बच्ची की हत्या की और लाश को मकान के पीछे फेंक दिया। बाद में पुलिस और परिवार के साथ रात भर वह बच्ची को तलाश करवाने का नाटक करता रहा।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया है कि बच्ची के मर्डर के सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।