टशन में मर्डर- मुंह में पिस्टल डाल दबाया ट्रिगर- गोली सिर के आर पार

टशन में मर्डर- मुंह में पिस्टल डाल दबाया ट्रिगर- गोली सिर के आर पार
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक के मुंह में पिस्टल की नाल डालकर ट्रिगर दबा दिया। पिस्टल से निकली गोली युवक के सिर के आर पार निकल गई। इसके बाद भी हमलावरों ने स्कूटी के साथ जमीन पर गिरे युवक को दो गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जनपद गाजियाबाद के डासना के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाला 34 वर्षीय आसिफ मंगलवार की देर शाम स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में मयूर विहार स्थित सिकरौडा रेलवे फाटक के पास मिले तीन युवकों ने लेंटर के जाल बांधने का काम करने वाले स्कूटी सवार आसिफ को रोक लिया। इस दौरान किसी बात को लेकर युवकों का आसिफ के साथ झगड़ा हो गया।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान टशन में आए दो हमलावरों ने आसिफ को पकड़ लिया तीसरे युवक ने आसिफ के मुंह में पिस्टल की नाल डाली और उसका ट्रिगर दबा दिया।


पिस्टल से निकली गोली आसिफ के सिर के आर पार निकल गई। गोली लगते ही लडखडाकर स्कूटी से गिरे आसिफ के ऊपर हमलावरों ने एक बार फिर से तमंचे से दो गोलियां चलाई, जिनमें से एक गोली आसिफ की कनपटी और दूसरी मुंह के बीच जा लगी।

गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके की तरफ आ रहे लोगों को देखकर तीनों हमलावर हवा में गोलियां दाग देते हुए पैदल ही मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस आसिफ को लेकर हॉस्पिटल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस गोलियां चलाकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top