लाईट बंद करने के विवाद में मर्डर- कर्मचारी ने पीट कर ली मैनेजर की जान

बेंगलुरु। लाइट बंद करने को लेकर हुए विवाद में कर्मचारी ने डंबल से पीट-पीट कर मैनेजर की जान ले ली है। सिर, चेहरे और छाती पर लगातार प्रहार होने से मैनेजर की जान निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को बेंगलुरु के गोविंद राज नगर में दफ्तर के भीतर कर्मचारी द्वारा डंबल से पीट-पीट कर मैनेजर की हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि राजधानी के एमसी लेआउट के पास डिजिटल वात्ट एवं फोटो एडिटिंग फर्म में काम करने वाले 24 वर्षीय सोमला वामसी की लाइट बंद करने की मामूली सी बात को लेकर 41 वर्षीय मैनेजर भीमेश बाबू के साथ कहासुनी हो गई थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मैनेजर भीमेश को तेज रोशनी से परेशानी होती थी, जिसके चलते वह अक्सर अपने साथियों से जरूरत नहीं होने पर लाइट बंद करने को कहता था।
बीती देर रात भी भीमेश ने सोमला वामसी से लाइट बंद करने को कहा तो देर रात तक काम कर रहे सोमला से उसकी बहस हो गई, मामूली सी बहस इस मुकाम तक पहुंची कि गुस्से में आए सोमला ने डंबल उठाकर भीमेश बाबू के सिर, चेहरे और छाती पर कई बड़े प्रहार किये जिससे मैनेजर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।
वारदात से घबराया आरोपी अपने साथी गोरी प्रसाद से मदद मांगने भी पहुंचा, इसके बाद सोमला अपने तीन दोस्तों के साथ वापस दफ्तर पहुंचाओ और एंबुलेंस बुलाई।
एंबुलेंस स्टाफ ने प्राथमिक जांच में ही भीमेश को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


