मोहर्रम का घोड़ा चोरी- ढूंढने वाले को हजारों रुपए के इनाम का ऐलान

मोहर्रम का घोड़ा चोरी- ढूंढने वाले को हजारों रुपए के इनाम का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। मोहर्रम का घोड़ा चोरी होने से राजधानी में हड़कंप मच गया है, अस्तबल के गेट का ताला तोड़कर घोड़े को खोलकर ले जाते लोगों की करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है। अब घोड़ा ढूंढने वाले को₹50000 का इनाम देने का ऐलान किया गया है।

राजधानी लखनऊ के ताल कटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ताल कटोरा कर्बला के पूर्व मुतवल्ली सैयद फैजी ने बताया है कि उनका ईरानी नस्ल का दुलदुल घोड़ा अस्तबल में बंधा हुआ था। 24 दिसंबर की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि अस्तबल के गेट के ताले को कटर की सहायता से काटकर अंदर बंधे घोड़े को गायब कर दिया गया है।

गायब हुए घोड़े की बाबत आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और कई जगह गायब हुए घोड़े की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर अस्तबल में बंधे घोड़े को लेकर जाता दिखाई दिया है। चोर घोड़े के पीछे छिप कर चल रहा था, इसकी वजह से उसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दिया है।

बताया जा रहा है कि चोरी करने की वारदात में शामिल चोर अकेला नहीं था बल्कि अन्य लोग भी उसके साथ थे।

आशंका जताई गई है कि कुछ दूरी पर उसके साथी पिकअप या कोई अन्य गाड़ी लेकर खड़े हुए थे, जिसमें घोड़े को लादकर ले जाया गया है। पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी और वारदात के वक्त आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को भी घोड़े की तलाश के लिए खंगाल रही है।

इस बीच मोहर्रम के घोड़े को ढूंढ कर लाने वाले को ₹50000 के इनाम का ऐलान किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top