विधायक के भाई पर हमला- रास्ता रोककर मारपीट-अस्पताल में एडमिट

मुरादाबाद। रास्ता रोककर की गई मारपीट में घायल हुए शहर विधायक के भाई को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक हमलावर को अरेस्ट किया है।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मुरादाबाद में शहर विधायक रितेश गुप्ता के भाई रविवार की रात मंडी चौक स्थित अपनी सर्राफे की दुकान को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।आरोप है कि रास्ते में मिले अभिषेक नामक व्यक्ति ने अमित गुप्ता के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। इस दौरान किए गए जानलेवा हमले में अमित को काफी चोटें आई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल हुए अमित गुप्ता को अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया है।की गई शिकायत के बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


