लापता युवती की गोली मारकर हत्या- जंगल में लाश फेंक हमलावर फरार

लापता युवती की गोली मारकर हत्या- जंगल में लाश फेंक हमलावर फरार

मेरठ। दिन निकलते ही युवक की गोली मारकर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी सी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। एसपी देहात ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को जनपद मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में गांव के ही रहने वाले राहुल की गोली लगी लाश जंगल में पड़ी मिलने से ग्रामीणों के साथ आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि राहुल शनिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे किसी से मिलने की बात कह कर अपने घर से निकला था, देर रात तक इंतजार करते रहे घर वाले थक हारकर सो गए। इस दौरान राहुल को मोबाइल कॉल भी की गई लेकिन वह रिसीव नहीं हुई।


रविवार की सवेरे थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को राहुल की गुमशुदगी की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही गांव के बाहर जंगल में जब राहुल की गोली लगी लाश मिली तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि राहुल का शव खून से लगभग पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये है।

घटनास्थल का निरीक्षण करने को पहुंचे एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया है कि शनिवार की रात से लापता हुए राहुल के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं, शुरुआती जांच में सामने आया है कि राहुल को किसी ने रात में बुलाया था।

उन्होंने कहा है कि पुलिस अब इस बात का पता लग रही है कि राहुल को किसने बुलाया था और वह घर से निकलकर कहां गया था?

Next Story
epmty
epmty
Top