बदमाशों का भगवान के घर में धावा- फूल वाले को भी नहीं छोड़ा

बदमाशों का भगवान के घर में धावा- फूल वाले को भी नहीं छोड़ा

फर्रुखाबाद। भगवान के घर के भीतर धावा बोलते हुए बदमाशों ने वहां चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, इस दौरान बदमाशों ने मंदिर के नजदीक स्थित फूलों की दुकान को भी अपना निशाना बनाया और वहां से भी ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी समेटकर चलते बने। घटना के संबंध में मिली जानकारी के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने चोरी की वारदातों पर गहरा रोष जताया हैं।

फर्रुखाबाद के कम्पिल कस्बा स्थित चौकी नाथ शिव मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिस समय चोरी की यह वारदात हुई उस समय मंदिर के पुजारी पंडित शिवशरण मिश्रा रामलीला मंचन देखने के लिए गए थे।

मंदिर परिसर में बने कमरे में रहने वाले पुजारी जब रविवार की सवेरे मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें गेट का ताला टूटा हुआ मिला, इस दौरान बदमाशों ने कमरे का ताला भी तोड़ रखा था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।

छानबीन किए जाने पर पता चला कि चोर अलमारी से 27000 रुपए की नगदी और 12 चांदी के सिक्के चुरा कर ले गए हैं। रात में ही बदमाशों ने मोहल्ला गंगा टोला में 11 मंजिल मंदिर के पास स्थित फूल वाले की दुकान को भी अपना निशाना बनाया और अनुराग सैनी की दुकान का ताला तोड़कर चोर वहां से ₹2000 की नगदी चोरी कर ले गए।

रविवार की सवेरे चोरी की इन दोनों घटनाओं का पता चलने के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि मंदिर और फूलों की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी, पुलिस मौके पर गई थी और जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top