नाबालिग की गला रेतकर हत्या-खेत में पड़ी मिली लाश- परिजनों में कोहराम

नाबालिग की गला रेतकर हत्या-खेत में पड़ी मिली लाश- परिजनों में कोहराम

सहारनपुर। लापता हुए किशोर की बेरहमी के साथ गला रेतकर हत्या कर दिए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बीती रात से लापता बालक की लाश गांव के पास स्थित खेत में खून से लथपथ हालत में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को जनपद सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के गांव डालेवाला में जब सवेरे के समय ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हुई तो गांव के नजदीक स्थित खेत में पेड़ के नीचे 15 वर्षीय बालक की लाश पड़ी हुई मिली जो खून में बुरी तरह सराबोर थी।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। बालक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बालक की पहचान गांव के ही रहने वाले 15 वर्षीय प्रिंस कश्यप के रूप में हुई है जो बीती रात से लापता था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल अविनाश गौतम ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि आरंभिक जांच में बालक का मर्डर धारदार हथियार से रेतकर किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण सुराग भी हासिल किए हैं।

उन्होंने बताया है कि हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top