मंत्री का PA पत्नी की मौत मामले में गिरफ्तार- सुसाइड के लिए..

मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट को पुलिस द्वारा उसकी पत्नी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए PA पर पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है।
सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गर्जे को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अनंत गर्जे की 28 वर्षीय पत्नी डॉक्टर गोरी पाल्वे ने घरेलू विवाद से तंग आकर शनिवार को मुंबई के वर्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।
पुलिस ने बताया है कि गौरी पाल्वे के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गर्जे और उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
सोमवार की सवेरे गिरफ्तार किए गए अनंत गर्जे को अब अदालत में पेश किया जाएगा।


