मजदूरी करने निकले राजमिस्त्री गुलशेर की गोली मारकर हत्या- पटरी पर.....

मजदूरी करने निकले राजमिस्त्री गुलशेर की गोली मारकर हत्या- पटरी पर.....

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर अपने बहनोई के पास राज मिस्त्री के काम के लिए मजदूरी करने निकले गुलशेर की रास्ते में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। राजबाहे की पटरी पर राजमिस्त्री का शव पडा मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में रहने वाला 29 वर्षीय गुलशेर सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए घर से निकला था।

जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव रार्धना में रहने वाले अपने बहनोई गुलफाम के पास राज मिस्त्री का काम करने वाले गुलशेर की भूखखेड़ी- मुजाहिदपुर राजबाहे की पटरी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।

मजदूरी पर देर से पहुंचने की वजह से बहनोई गुलफाम ने जब फोन किया तो कॉल किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव की और बताया कि गुलशेर को गोली लग गई है तथा उसकी बाडी राजबहे की पटरी पर पड़ी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, जिस समय पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो परिवार के लोगों ने विरोध करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top