मिला विवाहिता का शव, पति एवं ससुर समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में सोमवार भोर में एक विवाहिता का संदिग्धावस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतका के पिता ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है तथा पति एवं ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।
मृतका की छह वर्षीया पुत्री गीतांजलि ने बयान दिया है कि उसकी बुआ ने उसकी मां को फांसी लगाकर मार डाला।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहाँ बताया कि बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के चांदचौरा निवासी मृतका विवाहिता प्रमिला के पिता हरिश्चंद्र पुत्र केदारनाथ ने स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने पुत्री प्रमिला का विवाह वर्ष 2019 में दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया घाट निवासी गौरी शंकर पुत्र रामजन्म के साथ किया था लेकिन विवाह के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर उसके पति समेत ससुराली प्रताड़ित करते थे तथा दहेज न देने के कारण 10 अगस्त दिन रविवार की रात में उनकी पुत्री के पति, ससुर, ननद तथा देवर ने मिलकर हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति,ससुर, दो ननदों तथा दो देवरों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।