चाकू की नोक पर युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा में दुर्गा पंडाल से अपनी मां को छोड़कर घर लौट रहे युवक के साथ शिवाजी नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू की नोंक पर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चाकू और पंच बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर निवासी आयुष अग्रवाल (22) अपनी मां को रात करीब नौ बजे दुर्गा पंडाल छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान आवास क्रमांक एलआईजी-194 निवासी मितेश केंवट ने उसका रास्ता रोक लिया और चाकू अड़ाते हुए आयुष की जमकर पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मितेश इससे पहले भी कई बार विवाद और उत्पात की घटनाओं में शामिल रहा है। वर्ष 2022 में मानिकपुर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
इस घटना पर मोहल्लेवासियों ने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।