रिंग रोड पर बड़ा हादसा- किनारे खड़ी क्रेन से टकराई रोडवेज बस- मौके पर..
जम्मू। रिंग रोड पर हुए बड़े सड़क हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी की गई क्रेन से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई। घायल हुए आधा सैकड़ा यात्री ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के रिंग रोड पर हुए गंभीर सड़क हादसे में पंजाब से चलकर जम्मू जा रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और बस में सवार पैसेंजरों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए 50 लोगों में कई लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
मिल रही खबरों के मुताबिक जिस क्रेन से यह हादसा हुआ है उसकी मदद से सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही थी। उसी समय सवारियां लेकर जा रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी की गई क्रेन से टकरा गई।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत गाड़ी से निकाल कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।
घटना की जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।


