बीडी के इंकार पर ले ली लोडर चालक की जान- फावडे से काटकर मर्डर

बीडी के इंकार पर ले ली लोडर चालक की जान- फावडे से काटकर मर्डर

बरेली। बीड़ी नहीं देने पर लोडर चालक की फावड़े से हत्या कर दी गई है। आरोपी ने लोडर चालक के सीने पर फावड़े से कई प्रहार किये। आरोपी को मृतक के बेटे ने पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे अंजाम दी गई मर्डर की घटना के अंतर्गत उडला जागीर के रहने वाले 53 वर्षीय लीडर ड्राइवर अब्दुल हमीद की फाउंडेशन प्रहार कर हत्या कर दी गई है।


बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करने वाला अब्दुल हमीद देर रात निजामत खान रोड पर किसी कस्टमर के यहां रेत बजरी लेकर गया था, उसके साथ बेटा नदीम भी मौजूद था।

रेत एवं बजरी उतारने के बाद जब नदीम पैसे लेने के लिए गया हुआ था तो लोडर के पास खड़े हामिद के पास शहरोज नाम का व्यक्ति पहुंचा और उसने हामिद से बीड़ी मांगी, बीड़ी देने से जब हामिद ने मना कर दिया तो शहरोज ने लोडर पर रखा फावड़ा उठाया और हामिद के सीने पर प्रहार कर दिया।

फावडे के प्रहार से बेहाल हुआ हामिद तुरंत जमीन पर गिर गया और बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। जोर से चीखने पर दौड़ धूप करता हुआ बेटा नदीम मौके पर पहुंचा, जहां उसके पिता जमीन पर लहूलुहान पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। नदीम ने शहरोज को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गया।

देखते ही देखते मौके पर इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ हामिद को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top