दारू ठेकेदार को गोलियों से भूना- शरीर में उतरी सात गोलियां- सिगरेट....

कुरुक्षेत्र। सिगरेट पीने के चक्कर में दारू ठेकेदार की जान चली गई है। चंडीगढ़ जा रहे ठेकेदार ने सिगरेट पीने के लिए अपनी गाड़ी रोकी थी, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पिस्टल से ठेकेदार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सात गोलियां लगने के बाद अस्पताल ले जाएं गये ठेकेदार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनपद के शाहाबाद कस्बे में अंजाम दी गई मर्डर की घटना के अंतर्गत सोनीपत का रहने वाला दारू ठेकेदार शांतनु शुक्रवार की देर रात अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था।
रास्ते में उठी सिगरेट पीने की तलब को शांत करने के लिए ठेकेदार ने मीना मार्केट में अपनी गाड़ी रोकी, इसी दौरान दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने ठेकेदार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल से 8 राउंड गोलियां चलाई, जिनमें से सात गोलियां दारू ठेकेदार के शरीर में उतर गई। बाईक मौके पर छोड़कर बदमाशों के फरार होने के बाद स्थानीय लोग गोलियां लगने से लहूलुहान हुए ठेकेदार को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
भरे बाजार हुई फायरिंग और दारू ठेकेदार की हत्या से इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, डीएसपी शाहबाद राजकुमार, सीआईए की दोनों टीम तथा शाहबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।