खेल खेल में गई जान-मकान मालिक के बेटे ने चलाई गोली- किराएदार के बेटे..

खेल खेल में गई जान-मकान मालिक के बेटे ने चलाई गोली- किराएदार के बेटे..
  • whatsapp
  • Telegram

मुरैना। खेल-खेल में 7 साल के बच्चे की जान चली गई है, 14 साल के लड़के ने खेल-खेल में राइफल से फायर कर दिया, हथियार से निकली गोली साथ खेल रहे बच्चे के सिर में जाकर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मुरैना के पोरसा के संजय नगर में हुई दिल को झकझोर देने वाली घटना में किराएदार और मकान मालिक के तीन बच्चे खेल रहे थे। मकान मालिक के बेटे ने अपने पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया। हथियार से निकली गोली सीधे किराएदार के 7 साल के बेटे के सिर में जाकर लगी।

यह हादसा शनिवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे किराएदार धर्मराज सिंह तोमर के बेटे के साथ हुआ, जिसका 7 वर्षीय बेटा ऋषभ तोमर मकान मालिक के दो बेटों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। हथियार से निकली गोली सिर में लगते ही वह फट गया और बालक की मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज को सुनकर मकान में नीचे की तरफ मौजूद सभी लोग ऊपर भागे, कमरे में जाकर देखा तो ऋषभ लहूलुहान जमीन पर पड़ा था और उसका सिर गोली लगने से फट गया था

ऋषभ के परिजनों ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत में कहा है कि घटना दूसरी राइफल से हुई है, जिसे लेकर मकान मालिक भाग गया। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा का कहना है कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, फिलहाल जांच में सामने आया है कि खेल-खेल में बच्चों से गोली चली है। मृतक के परिजनों के आरोपों के आधार पर भी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top