नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में बेटी-बेटे समेत लेक्चरर गिरफ्तार

नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में बेटी-बेटे समेत लेक्चरर गिरफ्तार

कोलकाता, पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बच्ची से जुड़े अपहरण के मामले में सोमवार को एक भौतिक विज्ञान की लेक्चरर को उसके कस्बा निवास से बेटी और बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लेक्चरर ने डम डम स्टेशन क्षेत्र से सड़क पर रहने वाली पांच वर्षीय लड़की का अपहरण किया था।

पुलिस ने कहा कि लेक्चरर की पहचान 55 वर्षीय अरुणिमा चंद्रा के रूप में हुई है।स्थानीय निवासियों ने उत्तरी कोलकाता के सिंथी पुलिस थाने को लड़की के अपहृत होने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि लड़की 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन से डम डम स्टेशन क्षेत्र के अपने फुटपाथ पर बने झुग्गी से लापता थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और आज सुबह लड़की को लेक्चरर के कब्जे में उसके कस्बा स्थित आवास पर पाया गया।

पुलिस ने लेक्चरर और उनकी बेटी अनुष्का, बेटा अनुपभ चंद्रा को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। लेक्चरर ने पुलिस से कहा कि उन्होंने बच्ची को अनाथ समझकर बचाया और उसकी सुरक्षा और आराम के लिये उसे घर ले आयीं।

पुलिस चंद्रा परिवार के इरादे की जांच कर रही है और न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें शहर की अदालत में पेश किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top